Political News : पूर्व सीएम बघेल ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- जनता मौजूदा सरकार से हो चुकी है परेशान

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Political News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, पीएम ने 2014 में कहा था कि, मुझे सेवक समझिए, इसके बाद 2019 में कहा था कि, मुझे चौकीदार समझिए। वहीं 2024 में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि, मुझे परमात्मा ने भेजा है। इसलिए जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है, परिवर्तन जरूरी है।

Read More : Political News : आखिरकार सुशील आनंद शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, राधिका खेड़ा पर लगाए ये आरोप…

पूर्व सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, चंडीगढ़ में लोकतंत्र की हत्या की गई, उसका पूरा देश गवाह है। लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए देश एकजुट है।

बेमेतरा के फैक्ट्री में विस्फोट मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने x पर ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, किसकी गारंटी और किसके सुशासन में ऐसा हुआ है। साथ ही लिखा कि, क्या किसी करीबी को बचाने की कोशिश की जा रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासन से पूछा कि, इतनी बड़ी घटना होने के बाद किसी पर भी एफआईआर क्यों नहीं की जा रही है। वैसे तो डिप्टी सीएम इस मसले को लेकर विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दे चुके हैं। लेकिन पूर्व सीएम लगातार राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।


Spread the love