Political News : आखिरकार सुशील आनंद शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, राधिका खेड़ा पर लगाए ये आरोप…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। मुझे ऐसी पत्रकार वार्ता को संबोधित करना होगा कभी सोचा नहीं था। राधिका खेड़ा मुझपर चरित्र हनन और शराब ऑफर करने और दरवाजा खटखटाने का आरोप लगाया है। जबकि मैं वहां रुका ही नहीं था और न ही उनसे केबिन में किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार किया गया। यह बात कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा के आरोपों का खंडन करते हुए कही।

Read More : Political News : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने PM मोदी पर किया वार, बोले- झूठ के शहंशाह ने पूरे कार्यकर्ताओं को झूठ बोलना सीखा दिया?

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पता था वो (राधिका खेड़ा) ग़लत है और पार्टी की जांच रिपोर्ट में यह साबित हो जाएगा। निष्पक्षता, दृढ़ता और बेबाक़ी से जवाब देने पर मुझे इस षड्यंत्र में बीजेपी के साथ मिलकर फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि उस घटना के वीडियो को सार्वजनिक किया जाए, उसके बाद सब क्रिस्टल क्लियर हो जाएगा की मैंने अभद्रता की है या नहीं की है।

वहीं धनंजय ठाकुर ने कहा कि राधिका खेड़ा ने राजनीति की सारी मर्यादा को लांघने का काम किया है। वह चार महीने पहले भारत जोड़ो की यात्रा के सिलसिले में छत्तीसगढ़ आई थी। इन घटनाओं की जानकारी उस समय ही AICC को दी जा सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। धनंजय ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पहले ही पार्टी छोड़ने का मन बना लिया गया था। इसके बाद चुनाव के दौरान पार्टी की छवि ख़राब करने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत ये सब किया जा रहा है। स्तरहीन राजनीति के लिए उन्हें खेद प्रकट करनी चाहिए।


Spread the love