रायपुर। Political Update : केंद्रीय न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले आज रायपुर दौरे पर पहुंचेंगे। वह दोपहर 3 बजे रायपुर आएंगे। जिसके बाद सड़क माध्यम से हॉटल क्लार्क-इन में कुछ देर विश्राम के बाद 5 बजे रायपुर प्रेस क्लब, मोती बाग में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेतागणों से मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे रात 9 बजकर 5 मिनट पर वे वापस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर मुंबई के लिए रवाना होंगे।
आरपीआई के राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रहित के अगुवा रहे भारतीय जनता पार्टी का हम समर्थन करते हैं। केन्द्रीय न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले का आगमन इसी सिलसिले में हो रहा है।