गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले। अति संवेदनशील इलाकों के लिए जैसे आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल को रवाना किया गया है। कलेक्टर ने सभी को गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अति संवेदनशील क्षेत्रों जैसे आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल को रवाना किया और उन्हें गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी। दोनों बूथ में वोटिंग के लिए 6 दलों के अलावा उतने ही संख्या में रिजर्व दल भेजा गया। जिनमें कुल 12 दलों को प्रशासन ने 48 घंटे पहले रवाना कर दिया है। पुलिस परेड ग्राउंड में सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हे रवाना किया गया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां आज तक सड़कें नहीं बन सकी है। मतदान केंद्र में सड़क के रास्ते नदी-नाले और पहाड़ी क्षेत्र होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल होता है। कांकेर जिले में 9 ऐसे मतदान केंद्र है, जहां मतदान कर्मियों को सेना के हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा।