लोरमी विधायक कार्यालय में हुआ जनदर्शन, ग्रामीणों ने डिप्टी CM अरुण साव को सुनाई अपनी समस्याएं, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

लोरमी। उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव ने रविवार की शाम व्यस्त कार्यक्रम के बीच विधायक कार्यालय में जनदर्शन आयोजित किया। शाम होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। डिप्टी CM ने लोरमी विधानसभा सहित अन्य क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Read More : चुनाव के लिए भाजपा तैयार, अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को करेंगे साकार : प्रदेशाध्यक्ष Arun Sao

ग्राम पंचायत हड़गांव, गोल्हापारा, गोडखाम्ही के सरपंचों ने सामुदायिक भवन की मांग की। डिप्टी CM साव ने इस मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके अलावा अधिक बिजली बिल समस्या, डूमरहा सहित अन्य गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई। डिप्टी CM साव ने अधिकारियों को बिजली समस्या जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बता दें कि जनदर्शन में मांग, शिकायत के अतिरिक्त विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी आए। उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों से जनदर्शन में समस्या लेकर आने के लिए प्रेरित किया, ताकि समस्या के समाधान के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े।


Spread the love