Live Khabar 24x7

पुतिन ने एक बार फिर की PM मोदी की तारीफ, जानिए उन्होंने क्या कहा?

December 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की हैं। पुतिन ने कहा, “उन्हें (पीएम मोदी) राष्ट्रीय हितों के विपरीत निर्णय लेने के लिए डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता। जब राष्ट्रीय हितों की रक्षा की बात आती है तो पीएम मोदी के सख्त रुख की सराहना भी की जाती है। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को कोई भी कार्य, कदम और निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है जो भारत और भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों के विपरीत हो।”

Read More : BJP संसदीय दल की बैठक जारी, PM मोदी का किया गया भव्य स्वागत, छत्तीसगढ़ के CM फेस पर हो रहा मंथन!

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “वैसे मैं इस बारे में कभी बात भी नहीं करता। मैं सिर्फ यह देखता हूं कि बाहर क्या हो रहा है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मैं भारतीय राज्य के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उनके (पीएम मोदी) सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी होता हूं।” पुतिन ने 14वें VTB इन्वेस्टमेंट फोरम ‘रूस कॉलिंग’ में यह बात कही।

भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को भी रेखांकित करते हुए पुतिन ने कहा, “दोनों देशों के बीच संबंध सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं।” रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अपनाई गई ‘नीति’ दोनों देशों के बीच संबंधों की मुख्य ‘गारंटी’ है।

RELATED POSTS

View all

view all