Rahul gandhi CG Visit : भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- आदिवासियों से जल-जंगल और जमीन छीनने का काम कर रही मोदी सरकार
November 4, 2023 | by livekhabar24x7.com
जगदलपुर। Rahul gandhi CG Visit : सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहां कि, भाजपा हमेशा आदिवासियों का अपमान करती हैं। आदिवासियों को उनके द्वारा वनवासी कहा जाता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में अपने देखा होगा कि भाजपा नेता एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है और फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाते है कि उनकी जगह कहा होनी चाहिए, इसलिए वे आदिवासी को वनवासी कहते हैं। ये आदिवासियों का अपमान है। आदिवासी का मतलब इस देश के पहले हकदार हैं। इस देश की जमीन इस देश का जंगल आप का हुआ करता था, ये जमीन ये जंगल आदिवासी से बीजेपी ने ले लिया, यही वजह है कि आदिवासी नहीं कहते, अगर कहेंगे तो उनकी जमीन और जंगल वापस करनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि अडानी का प्रोजेक्ट कांग्रेस ने कैसिल करके दिखाया, आदिवासियों ने कहा कि यहां हमें फेक्ट्री नहीं चाहिए तभी हमने नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया, क्योंकि आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं इसलिए आपका हक आपको मिलना चाहिए. पहले नरेंद्र मोदी आदिवासी को वनवासी कहते थे, लेकिन अब उनके मुंह से वनवासी नहीं निकलता, लेकिन सोच वनवासी की है.
राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि इस देश में सिर्फ एक जात है वो है गरीब, इस देश में ना दलित है ना आदिवासी है, आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हो, जो आपकी सोच है वो आदिवासियों के लिए अपनी सोच बदलिए। आपने कहा था हर अकाउंट में 15 लाख डालूंगा, किसी को क्या मिला? नरेंद्र मोदी ने कहा था नोटबंदी से काला धन मिलेगा, नोटबंदी से किसको फायदा मिला। जीएसटी से किसी को फायदा नहीं मिला। मैं पिछले चुनाव में आया था और वादा किया था धान को 2500 मिलेगा, सबको मिला, 2500 का वादा था लेकिन अब 2640 मिल रहा है. आपके बिना कहे हमने धान की कीमत बढ़ा दिया। आने वाले समय में धान का मूल्य बढ़ता जाएगा।
राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ नहीं होगी। मैंने पहली मीटिंग में कहा कर्जा माफ होगा। जब मैं किसानों के पास जाता हूं और पूछता हूं कि आपका कर्ज माफ हुआ तो कहते हैं जो हम नहीं सोचे वो हुआ। राहुल गांधी ने कहा, मजदूर और किसान को जो हम पैसा दे रहे हैं वो अपने गांव में खर्च करता है, जिससे फायदा छोटे दुकानदार को होता है। नरेंद्र मोदी जी क्या कहते हैं अडानी को जमीन दो, अडानी जी आपकी जमीन ले लेते हैं, क्या वो पैसा गांव में खर्च होता है, वो पैसा देश के हर जाता है, चुनाव में जाता है।
RELATED POSTS
View all