इंफाल। RAHUL GANDHI MANIPUR VISIT : कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज असम और मणिपुर दौरे पर है। जहां राहुल सुबह 10 बजे पहले असम के सिलचर पहुंचे। उन्होंने फुलेरताल के थलाई इन यूथ केयर सेंटर में राहत शिविर का दौरा किया। यह इलाका हिंसा प्रभावित मणिपुर से लगा हुआ है।राहुल असम में 1 घंटे रुकने के बाद करीब 12 बजे मणिपुर के जिरिबाम पहुंचे। तीन बजे उन्होंने मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल गांधी पीड़ितों से चर्चा कर रहे है।