कोच्ची। दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों केरल के एक आयुर्वेदिक संस्थान में अपने घुटने का इलाज करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घुटने की समस्या हो गई थी, जिसके इलाज के लिए वह इन दिनों केरल में हैं। कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि रविवार तक राहुल गांधी डिस्चार्ज हो सकते हैं।
गोपनीय सूत्रों ने बताया कि, ‘राहुल गांधी 21 जुलाई को कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में भर्ती हुए थे। वह रविवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे।’ इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और MLA एपी अनिल कुमार उपस्थित थे।
राहुल गाँधी ने ने तय किया था 4000 किलोमीटर का सफर
राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की थी। इस दौरान वह 12 राज्यों में 4000 किलोमीटर का सफर करते हुए 136 दिनों में श्रीनगर पहुंचे थे। इस यात्रा में कुछ समय लोग पैदल भी चले और बाकी समय सभी यात्रियों ने कंटेनर (यात्रा के लिए लाए गए ट्रक) से सफर किया था।