Live Khabar 24x7

Rahul Gandhi कल अंबिकापुर और जशपुर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

November 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Rahul Gandhi : छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो चुका है। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में चुनाव हुए। इस दौरान कई नक्सली हमले भी देखने को मिले। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इस बीच कल यानी 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। सांसद राहुल गांधी बुधवार को अंबिकापुर और जशपुर में करेंगे चुनावी सभा करने जा रहे हैं।

देखें मिनट टू मिनट शेड्यूल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 नवंबर को विशेष विमान द्वारा दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में पहुंचेंगे। जशपुर में दोपहर 1 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर 2.10 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो, ब्लॉक – अंबिकापुर, जिला सरगुजा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। कतकालो में दोपहर 3 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.40 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

RELATED POSTS

View all

view all