Live Khabar 24x7

Railway News : बड़ा रेल हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर रखा था पत्थरों से भरा ड्रम, फिर लोको पायलट ने दिखाई समझदारी

July 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

जालना। Railway News : महाराष्ट्र के जालना जिले में एक बड़ा रेल हादसा तल गया हैं। मुंबई-सिकंदराबाद देवगिरि एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका। मिली जानकारी के अनुसार आज ट्रेन चला रहे चालक ने पटरी पर एक ड्रम देखा, जिसके बाद उसने आपातकालीन ब्रेक लगाया। बाद में जांच के दौरान ड्रम के भीतर से पत्थर बरामद किया गया। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना आज सुबह चार बजे की है जब ट्रेन परतूर तहसील के सतोना और ओसमानपुर के बीच थी। लोको पायलत ने पटरी के बीचोबीच रखी ड्रम की जानकारी रेलवे अधिकारी को देने के बाद आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। सूचना मिलते ही रेलवे का एक अधिकारी मौके पर पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ड्रम के भीतर से पत्थर पाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया था।

RELATED POSTS

View all

view all