Railway Update : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! अब बिना किसी परेशानी के कटेगी सफर, रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा

Spread the love

रायपुर। Railway Update : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ हैं। दरअसल वेटिंग सूची की वजह से यात्रियों को हो रही दिक्कतो को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली ऐसी 14 एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त AC-3 कोच अगले महीने लगाने जा रहा है। ये सुविधा यात्रियों को अस्थायी तौर पर मिलेगी।

Read More : Railway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! देर से चलेगी ये गाड़ियां, तो ट्रेनें रहेगी रद्द, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट…

 

  • इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
    गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच पुरी से 1 जून से 26 जून तक तथा दुर्ग से 2 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्स. में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच बीकानेर से 4 जून से 29 जून तथा पुरी से 7 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी 18518/18517 विशाखापट्टनम-कोरबाविशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच विशाखापट्टनम से 31 मई से 11 जून व कोरबा से 1 जून से 12 जून तक।
  • गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच उदयपुर से 3 जून से 24 जून तक तथा शालीमार से 4 जून से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी।

Spread the love