Live Khabar 24x7

Raipur : 40 वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद…

January 5, 2024 | by livekhabar24x7.com

Raipur : छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसियन द्वारा आयोजित 40 वी एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर का प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य उत्सव साइंस कॉलेज मैदान में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल स्कूली एवं उच्च शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दौरान मंच पर हनुमान प्रसाद अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, समाजसेवी बसंत अग्रवाल, संघ अध्यक्ष कैलाश मुरारका उपस्थिति रहे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कार्यक्रम का उद्घाटन समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने समस्त अतिथियों और मौजूद खिलाड़ियों, कोच, और मैनेजरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारतवर्ष में याद किया जाएगा। तीरंदाजी संघ ने पूरे विश्व में अपनी परचम लहराया है। सभी को मेरी ओर से बधाइयां एवं शुभकामनाएं।

Read More : Raipur : गौरव सिंह ने ग्रहण किया रायपुर कलेक्टर का पदभार, डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने जिम्मेदारी सौंपते हुए दी बधाई

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरी सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। ताकि वे अपनी कला से अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। उन्होंने अपने कार्यों में सफलता व विजय रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं और संघ को इस शानदार आयोजन के लिए बधाइयां प्रेषित की। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मंत्री अग्रवाल के सम्बोधन के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका द्वारा आदरणीय मुख्य उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। हनुमान प्रसाद अग्रवाल को संजय अग्रवाल द्वारा एवं बसंत अग्रवाल को आयुष अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all