Live Khabar 24x7

Raipur : चोरी और खोए हुए 601 मोबाइल बरामद, अपने फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे

February 29, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। राजधानी पुलिस ने लोगों के गुम और चोरी हुए करीब 1.25 करोड़ रुपये की कीमत के 601 मोबाइल फोन को आवेदकों को लौटा दिया है। गुमे हुए फोन मिलने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान गुम या चोरी के मोबाइल को वर्तमान में चला रहे लोगों से संपर्क कर मोबाइल को जमा करने को कहा गया था। जिस पर टीम के अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया गया। अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाइल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया। रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद किया गया।

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद कर रायपुर पुलिस द्वारा उनके धारकों को वितरित किया गया है। गुम मोबाइल फोन प्राप्त होने पर मोबाइल फोन स्वामियों द्वारा रायपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेषा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all