दुर्ग। Big News : आज (8 जनवरी) से 13 जनवरी तक कुम्हारी ओवर ब्रिज से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दुर्ग से रायपुर ओवर ब्रिज निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य आगामी 6 दिनों में पूर्ण किया जाएगा। वहीं यातायात पुलिस ने चार-पहिया एवं छोटे वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया हैं। देखें लिस्ट-
Read More : Big News : रेसलर साक्षी मलिक के रिटायरमेंट लेने के बाद बजरंग पुनिया ने उठाया बड़ा कदम, वापस लौटाया पद्मश्री पुरस्कार, PM मोदी को लिखी चिट्ठी
- चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।
- खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।
- इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।