Live Khabar 24x7

Raipur Crime : गांजा खपाने के फिराक में तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

July 17, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Raipur Crime : खमतराई पुलिस को सफलता मिली है। राजधानी में गांजा खपाने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस को एक बैग बरामद किया है। जिसमें 20,000 रुपए कीमत का गांजा होना पाया गया। गिरफ्तार कर आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट के तहतमामला पंजीबद्ध किया गया है।

Read More : Raipur Crime : दिनदहाड़े रायपुर में चाकूबाजी की वारदात, गांजा लेने से मना करने पर ऑटो चालक को मारा चाक़ू, मौके से आरोपी फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, खमतराई थाना क्षेत्र के जागृति नगर वाल्टियर गेट पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बैग के साथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बैग में गांजा रखा होना पाया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2 किलों गांजा जिसकी कीमत 20,000 रुपए है, उसे जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 607/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

RELATED POSTS

View all

view all