रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौंसले बुलंद है। जहां लुटरो ने एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दो बदमाश फल व्यापारी को स्कूटी में लेकर गए। फिर कुछ दूर जाकर व्यपारी से मारपीट कर जेब में रखे पैसे लूट लिए। मामलें में व्यपारी ने गोल बाजार थाना में जाकर FIR दर्ज कराई।
दरअसल, दो लुटेरे पहले व्यपारी के पास पहुंचे और उसे स्कूटी में बैठने के लिए कहा। इस दौरान फल व्यापारी को लगा कि वो दोनों निगम के कर्मचारी है। फाइन लेने के लिए आए होंगे। स्कूटी में बैठकर कुछ दूर ले जाने के बाद लुटेरों ने लूट का खेल शुरू किया। लुटेरों ने व्यापारी से मारपीट की और जेब में रखे रुपए लूट लिए।
Read More : Raipur : आबकारी विभाग का अहाता व्यवस्थापन का निविदा खुला, कलेक्टर समेत ये आबकारी अफसर रहे मौजूद, 17 करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति की जताई संभावना
गुढ़ियारी के श्रीनगर में फल का ठेला लगाता है
फल व्यापारी नीरज कुमार सोनकर ने गोल बाजार पुलिस को बताया कि वह गुढ़ियारी के श्रीनगर में फल का ठेला लगाता है। बुधवार की दोपहर वो शास्त्री बाजार बेचने के लिए फल खरीदने आया हुआ था। इस दौरान दो युवक उसके पास आए। उन्होंने नीरज को स्कूटी में बैठने के लिए कहा। पहले तो उसे माजरा समझ नहीं आया।