Raipur : ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई की 8वीं पुण्यतिथि पर मीडिया परिसंवाद का आयोजन, KTUJM के कुलपति समेत कई मीडिया संपादक होंगे शामिल

Spread the love

 

Raipur : ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई की आठवीं पुण्य तिथि पर मीडिया परिसंवाद का आयोजन किया गया है। 8 दिसंबर के सुबह 11 बजे विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में कार्यक्रम किया जाएगा। प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का विषय सामाजिक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया होगा।

रायपुर सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि मीडिया परिसंवाद का आयोजन मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की आठवीं पुण्य तिथि पर किया गया है। परिसंवाद में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा, दैनिक भास्कर के राज्य सम्पादक शिव दुबे, आई.बी.सी. 24 के सम्पादक रविकान्त मित्तल, पत्रिका के सम्पादक शिवकुमार शर्मा और हितवाद के सम्पादक ई.वी. मुरली भाग लेंगे।

परिसंवाद में पत्रकारों को अपने आशीर्वचनों से क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी लाभान्वित करेंगी। वहीं अध्यक्षता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. मानसिंह परमार करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *