Live Khabar 24x7

Raipur News : राजधानी के कई पेट्रोल पंप में पड़ा सूखा, बाइक और कार चालक परेशान

January 2, 2024 | by livekhabar24x7.com

livekhbar24x7-1

 

नवीन कुमार साहू, रायपुर। Raipur News : हिट एंड रन केस को लेकर बनाए गए नए कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में ड्राइवर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतर आए हैं। बस-ट्रक और टैंकरों के अलावा टैक्सियों के भी पहिये थम गए हैं। जिसके कारण बस स्टैंड वीरान हो गए है।

वहीं इस हड़ताल का असर पेट्रोल पंपों पर भी पड़ा है। जिसके कारण आज कई पेट्रोल पंप में सूखा पड़ा हुआ हैं। वहीं जहां पेट्रोल उपलब्ध है वहां वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ताजा तस्वीर लालपुर, रायपुर स्थित जियो पेट्रोल पंप की हैं जहां लगभग 300 गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई थी।

रायपुर के पेट्रोल पंपों में उमड़ी भीड़
राजधानी रायपुर के प्रमुख चौराहों में से एक जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, समेत शहर के अन्य सभी पेट्रोल पम्पों में देर शाम से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं आज राजधानी के कई पेट्रोल पंप मालिकों ने पंप बंद भी कर दिए हैं। जिन पेट्रोल पंपों में पेट्रोल मिल रहा है वहां 200 से 300 मीटर तक वाहनों की लाइन लगी है। लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

Read More : Raipur : नए साल के मौके पर हुड़दंगियों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से चेकिंग

बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा आईपीसी में बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत ट्रक-बस ड्राइवर्स हिट एंड रन के नए कानून लागू किया गया है। ऐसे में अगर कोई भी ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद भाग जाता है तो उसके खिलाफ पांच लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया है। इसी का देशभर में विरोध हो रहा और ट्रक ड्राइवर हड़ताल में चले गए हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल टैंकर भी नहीं चल रहे और तेल की सप्लाई नहीं हो पा रही। ऐसे में जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंप में तेल की सप्लाई नहीं हो सकी। जिन पंप में पहले से तेल मौजूद था वहां बिक्री की जा रही है।

कलेक्टरों को निर्देश जारी

संचालनालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने पेट्रोल-डीजल के आपूर्ति के संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all