Raipur : महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज ने किया भगवान महेश का रुद्राभिषेक, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, मंत्री लखमा और ASP अभिषेक माहेश्वरी भी रहे मौजूद

Spread the love

Raipur : छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस / महेश नवमी पर्व पर भगवान महेश का रूद्र अभिषेक किया गया। जिसके बाद सुबह 10:30 बजे से एचडीएन परिसर शास्त्री चौक में मट्ठा वितरण किया गया। विशाल भंडारे का आयोजन में 8000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस पर्व को लेकर समाज के वरिष्ठ सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों में उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विशिष्ट अतिथि कुलदीप जी जुनेजा, राज्य मंत्री CCCI अध्यक्ष अमर परवानी ने शिरकत की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने भंडारे में उपस्थित होकर लोगों को प्रसाद बांटा। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के प्रतिनिधि सागर बजाज भी सम्मिलित हुए।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस आयोजन के संयोजक वैभव नत्थानी ,वरुण नत्थानी, परेश भट्टर और ऋषि राज भूतड़ा थे। संस्था के अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा एवं सचिव जयंत मोहता ने सभी के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। माहेश्वरी सभा महिला समिति से अध्यक्ष प्रगति कोठारी, सचिव कल्पना राठी, संरक्षिका प्रतिभा नत्थानी, सुनीता जी लड्ढा, मधुलिका जी नत्थानी, शशि जी बागड़ी, संगीता, जी चांडक, रमाजी मल, मधु राठी, शशी एंन मोहता , नीता लखोटिया, ज्योति सारंडा, नीलिमा लड्ढा, शशि आर मोहता, शशि बंग, शशिकाबरा, नंदा भट्टर, भावना मरदा, कविता दमानी, नीना राठी, शशि सारंडा, माहेश्वरी युवा मंडल से हर्ष राठी,

CS संजय मोहता, मयूर राठी, जितेश मोहता, कृष्ण लखोटिया, CA दीपक राठी,सागर लखोटिया, CA अमित राठी, मितेश तापड़िया, वरुण माहेश्वरी, प्रतिक लड्ढ़ा, सुनील मोहता, दीपक डागा, राज बागड़ी, सुमित मोहता, शेखर बागड़ी, सूरज लाहोटी, परीक्षित डागा, निखिल डागा, CA गिरीश टावरी, अतुल टावरी, राकेश सोमानी,अंशुल लखोटिया ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समति) की अध्यक्षा रमा बागड़ी, सचिव ममता टावरी, प्रीति राठी, स्वेता संदीप राठी, चंचल राठी और सभी कार्यकारणी गण उपस्थित रहे।

 

 

 

 


Spread the love