Raipur : नए साल के मौके पर हुड़दंगियों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से चेकिंग

Spread the love

 

रायपुर। Raipur : राजधानीवासी नए साल को स्वागत करने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. रायपुर के अलग-अलग स्पॉट पर आज कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए चेकिंग और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सभी प्रमुख होटल, फार्म हाऊस, पार्क, चौक, चौराहों एवं भीड़-भाड़ सहित अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रम सहित अपराधियों एवं अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

जगह-जगह पुलिसकर्मी होंगे तैनात

प्रभारी पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों सहित सैकड़ो पुलिसकर्मियों को डियूटी में तैनात किया गया है.

शहर के 16 अलग-अलग स्थानों आमानाका ओव्हरब्रिज चौक, (अशोका बिरयानी के पास), सरस्वती थाना के सामने, आमापारा चौक, गोल चौक, डीडी नगर, जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, एसआरपी चौक, मरीन ड्राईव तालाब, पुराना बस स्टैण्ड, फाफाडीह चौक, रेल्वे स्टेशन के सामने, भारत माता चौक गुढ़ियारी, भनपुरी तिराहा, बंजारी मंदिर चौक, सिंधानिया चौक उरला एवं बुधवारी बाजार चौक उरला में फिक्स पिकेट्स लगाया गया है.

इसके साथ ही शहर के 7 अलग-अलग स्थानों फुंडहर चौक, होटल ललित महल के पास, श्रीराम मंदिर के पास व्हीआईपी रोड, विधानसभा टर्निंग के पास, लोधीपारा चौक, कालीबाड़ी चौक एवं तेलीबांधा थाना के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पाईंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाईजर से चेक करने हेतु चेकिंग पाईंट लगाया गया है.

हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं

विधानसभा टर्निंग से जीरो प्वाईंट तक, फुण्डहर चौक से एयरपोर्ट टर्निंग तक, सेरीखेडी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर टर्निंग तक तथा नया रायपुर के आउटर के सड़क पर 4 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी लगायी गयी है, जो शराब पीकर सड़क में तेज गति से वाहन चलाने वालों, हुल्लड़बाजी करने वालों सहित अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे. इसके साथ ही रायपुर जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित पैदल पेट्रोलिंग में पुलिस टीमों को तैनात किया गया है, रायपुर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखीं जाएगी.

नगर निगम आयुक्त और प्रभारी SP ने ली बैठक

नए साल को लेकर शहर में होने वाले आयोजनों और कानून व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और प्रभारी पुलिस अधीक्षक जी.आर. ठाकुर ने बैठक ली. बैठक में निगम आयुक्त चतुर्वेदी ने नव वर्ष के मद्देनजर राजधानी के भीतर और बाहरी इलाकों जैसे नया रायपुर, राम मंदिर रोड, मेरिन ड्राईव सहित सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जाने के निर्देश दिए.

नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने बैठक में कहा कि नव वर्ष पर देर रात चलने वाली पार्टियों पर कमान कसी जाएं, ऐसे रेस्टोरेंट एवं हॉटलों के आस-पास पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. इस दौरान कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सभी बार या क्लब निर्धारित समय में बंद होंगे.

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

यदि वे निर्धारित समय के बाद खुले पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनके लायसेंस का निलंबन होगा और निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी. एफएल-5 (क) अनुज्ञप्ति लेने वाले होटल या स्थल पर कार्रवाई करते हुए भविष्य में लायसेंस लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगे.

शराब पीकर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो तुरंत एक्शन होगा और वाहन जब्त कर लिया जाएगा. चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से कड़ाई से चेकिंग की जाएगी. तेज गति से और तेज हार्न बजाते हुए और दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि आपातकालीन स्थिति पर चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर मदद करेगी. नव वर्ष की सुबह प्रमुख मंदिरों और नया रायपुर सहित पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए.

वहीं प्रभारी एसपी जी.आर. ठाकुर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें. बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *