Raipur : शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जयराम कॉम्पलेक्स के ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी, एक आरोपी अभी भी फरार…
November 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
Raipur : राजधानी के जयराम कॉम्पलेक्स स्थित पदमावती ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। मामले का खुलासा करते हुए ASP पीताम्बर पटेल ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द की पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत हैं।
Read More : Crime : सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये की चोरी, 2 महिला आरोपी गिरफ्तार, ASP पीताम्बर पटेल ने किया मामले का खुलासा
बता दे कि आरोपियों ने 9 नवम्बर की रात जयराम कॉम्पलेक्स स्थित पदमावती ज्वेलरी शॉप के विन्डो एसी का ग्रील काटकर दुकान अंदर प्रवेश किया। और आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 256/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को आरोपी भाठागांव, टिकरापारा निवासी राधेश्याम नाग की जानकारी मिली, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी राधेश्याम नाग ने अपने साथी अम्बिकापुर निवासी अकरम अंसारी के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी राधेश्याम नाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 30,000 रुपए कीमत की आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी अकरम अंसारी की पतासाजी की जा रही है।
RELATED POSTS
View all