सूरजपुर। Surajpur News : महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मंच से अधिकारियों को लताड़ लगाते नजर आ रही है। दरअसल लक्ष्मी राजवाड़े कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने ओड़गी के कालामजन पहुंची थी। जहां उन्होंने मंच से अधिकारियों दो टूक शब्दों में कहा कि पिछले सरकार में क्या हुआ उससे मतलब नही है।
लेकिन अब कोई अधिकारी, कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा तो उसकी खैर नही होगी। अगर सबको लगता है कि यह मंत्री सीधी साधी है उससे काम निकाल लेंगे ,तो यह उनकी गलतफहमी है। महिला बाल एवं विकास मंत्री के इस बयान के बाद से जगह-जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है।