Raipur-Visakhapatnam Corridor : बदलने जा रहा छत्तीसगढ़ का भाग्य, जुड़े 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर, जानवरों के लिए 27 अंडरपास, बंदरों के लिए बना कैनोपी

Spread the love

रायपुर। Raipur-Visakhapatnam Corridor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी रायपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिसमें 1 लाख से अधिक की भीड़ जुटी। वहीं उन्होंने कई योजनाओं की सौगात छत्तीसगढ़ को दी है। इस बीच रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम 6 लेन ग्रीनफील्ड वे की नीव रखी।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं। रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर से रायपुर और विशाखापट्टनम की दूरी आधी हो जाएगी। यह ग्रीनफील्ड कई मायनों में ख़ास है, बताया जा रहा है कि एक्सप्रेवे के निर्माण में जंगली जानवरों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जंगली इलाकों में हाईवे पर बाउंड्री वॉल होगा। इसके साथ ही बंदरों को पार करने के लिए हाईवे पर कैनोपी का निर्माण किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CuZX1XKRklw/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

2.8 किमी लंबी सिक्स लेन सुरंग

इस रायपुर-विशाखापट्टनम में ख़ास तरीके का सिक्स लेन सुरंग भी तैयार किया जा रहा है, इस सुरंग की लंबाई लबभग 2.8 किमी लंबी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में तीन हाईवे प्रोजेक्ट की नीव रखा। इस दौरान उदंती वन्य जीवन अभयारण्य के जानवरों का ख्याल रखा जाएगा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जानवरों के लिए सुविधा

इसके साथ ही इस सिक्सलेन कॉरिडोर में जानवरों के लिए 27 अंडरपास बनाए जायेंगे हैं। हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। जानवर आराम से इन अंडरपास के जरिए एक छोर से दूसरे छोर तक जा सकेंगे। साथ ही यह साउंडप्रूफ होगा।

Read More : Raipur : राजधानीवासियों के लिए काम की खबर, इस दिन ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट मैप  

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बंदरों के लिए एक्सप्रेस वे के ऊपर कैनोपी

उदंती वन्य जीवन अभ्यारण में बंदरों की संख्या काफी ज्यादा है। इस निर्माण में बंदरों की भी सहजता को ध्यान में रखा गया है। ख़ास तौर पर बंदरों के लिए 17 कैनोपी का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी की ओर से कैनोपी का डिजाइन जारी किया गया है। पीएम मोदी की पहल पर लगातार एक्सप्रेस वे निर्माण वन्य जीवों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है।

रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 464 किलोमीटर है। यह छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश को जोड़ेगी। इस एक्सप्रेस का 124 किमी हिस्सा छत्तीसगढ़ में, 240 किमी ओडिशा में और आंध्र प्रदेश में 100 किमी है। इस एक्सप्रेस वे निर्माण पर 20000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में इन जगहों से गुजरेगी

वहीं, यह एक्सप्रेस वे छत्तीसगढ़ में रायपुर, धमतरी जिले के कुंडली से, कांकेर के नाहरपुर, सरोना और मुकुंदपुर रोड, कोंडागांव के केस्कल और सालनास से गुजरेगी। इसके निर्माण से तीन राज्यों में आर्थिक प्रगति के नए द्वार खुलेंगे। एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाने के बाद रायपुर से विशाखापट्टनम पहुंचने में आठ से नौ घंटे का समय लगेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *