Live Khabar 24x7

RBI MPC Meeting : आरबीआई गवर्नर ने घर खरीदारों को दी खुशखबरी, नहीं हुआ Repo Rate और Reverse Repo Rate में बदलाव, 6.5 प्रतिशत पर रखा बरकरार

August 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। RBI MPC Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगो को बड़ी राहत दी है। आज MPC की बैठक हुई, जिसमें कई म्हगत्वपुर्ण फैसले लिए गए हैं। RBI की मौद्रिक निति (RBI Monetary Policy) की घोषणा की है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने खा कि रेपो रेट और रिजर्व रेपो रेट में कोई चेंजेज नहीं होंगे। इसका मतलब है कि रेपो रेट अभी भी 6.50 फीसदी पर बना रहेगा।

आगे कहा – बैंक मजबूत हैं, एनपीए घटा है। कॉरपोरेट बैलेंश शीट मजबूत हुए हैं। भारत के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल बने हुए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि सब्जियों की कीमत बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ा है। जुलाई अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान है। बताया कि रिजर्व बैंक ने कर्जदारों को निश्चित ब्याज दर व्यवस्था अपनाने की अनुमति देने की रूपरेखा का प्रस्ताव किया है।

RBI MPC Meeting : यह बैठक 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चली है। जिसमें लोन लेने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है, क्‍योंकि अब होम लोन का ब्‍याज दर में भी बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद कम है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारा फोकस महंगाई को कंट्रोल करने का रहा है और अर्थव्‍यवस्‍था में ग्रोथ बरकरार है।

हालांकि पिछले कुछ समय से रेपो रेट में कई बाद बढ़ोतरी ने लोन लेने वाले लोगों पर बोझ डाला है, जिसे देखते हुए आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला राहत दे सकता है।

त्योहारी सीजन में महंगे होम लोन से मिली राहत

RBI MPC Meeting : रेपो रेट में बदलाव नहीं होने को लेकर एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी बोले आरबीआई के ब्‍याज दर में बदलाव नहीं करने से त्‍योहारी सीजन में महंगे होम लोन से राहत मिली है। घर खरीदारों के लिए यह एक अच्‍छी खबर है। अपरिवर्तित रेपो रेट घर खरीदारी में अपने बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखेगी। खासकर मिडिल और लग्‍जरी में घर सेक्‍शन में अच्‍छा प्रदर्शन होने की उम्‍मीद है।

EMI ने दो साल में लगाई इतनी छलांग

ANAROCK रिसर्च मुताबिक, 2023 की पहली छमाही में शीर्ष 7 शहरों में करीब कुल आवास 2.29 लाख यूनिट्स की बिक्री देखी है, जो पिछले दशक में सबसे अधिक छमाही बिक्री है। वहीं महंगाई दर का जोखिम लगातार बना हुआ है और अगर यह बढ़ता है तो बिक्री पर इसका असर हो सकता है।

रिसर्च अनुसार, पिछले दो वर्षों में घर खरीदने वालों की ईएमआई में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2021 में होम लोन कर्जदाता करीब 22,700 रुपये का भुगतान कर रहे थे, जो अब 27,300 रुपये का पेमेंट कर रहे हैं।

रेपो रेट 6.5 फीसदी बरकरार रखना सतर्क कदम : बोमन ईरानी

RBI MPC Meeting : आरबीआई के इस फैसले के बाद केरडाई नेशन चैयरमैन बोमन ईरानी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का रुख लंबे समय में महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में एक सतर्क कदम है।

अर्थव्यवस्था पटरी पर है और सभी क्षेत्रों में निरंतर मांग से प्रेरित होकर अगली एमपीसी समीक्षा में रेपो दर में कटौती की घोषणा की जाती है तो यह लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। कटौती के एलान से त्‍योहारी सीजन में खर्च बढ़ेगा और कई क्षेत्रों में ईंधन की मांग भी बढ़ेगी, जिससे भारत के ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलेगा।”

RELATED POSTS

View all

view all