रायपुर। डीकेएस की तीन नर्स को ऑपरेशन थियेटर में रील्स बनाना महंगा पड़ गया। अस्पताल प्रबंधन के पास जब ये वीडियो पहुंची तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद तीनों को बर्खास्त कर दिया गया है। अस्पताल के सर्जनों की बैठक के बाद फैसला लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन नर्स ने ऑपरेशन थियेटर में रील्स बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पब्लिश भी कर दिया। रील बनाने की घटना कुछ दिन पहले की है और रील बनाने के लिए उत्साहित नर्सिंग स्टाफ ने इसे लेकर नर्सिंग अधिकारी की बातों को भी नजरअंदाज कर दिया था।
मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचने के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया और तीनों नर्सिंग स्टाफ पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। बताया जाता है कि नर्सिंग स्टाफ पिछले छह साल से डीके अस्पताल में सेवा दे रहा था, मगर रील्स बनाने का चस्का उन पर भारी पड़ गया।
गंभीर मामला
डीके अस्पताल उपअधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि, ऑपरेशन थियेटर में रील बनाना काफी गंभीर मामला है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश को भी इसके लिए दरकिनार कर दिया गया था। इस मामले में अस्पताल के तमाम सर्जनों की बैठक में विचार के बाद तीनों नर्सिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया है।