ज्वेलर्स दुकान में घुसे लुटेरे, मिनटों में करोड़ो की लूट कर हुए फरार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
September 11, 2024 | by Nitesh Sharma

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में बुधवार को लुटेरों ने ज्वेलर्स दुकान में धावा बोल दिया। जहां ज्वेलरी शॉप में लुटेरों ने संचालक पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीम झारखण्ड के लिए रवाना हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक में राजेश ज्वेलरी दुकान में 4 लुटेरों ने कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरे दो बाइक में आए थे। एक युवक बाहर रुक गया। तीन अंदर गए। घटना के दौरान दुकान में दो ग्राहक भी मौजूद थे। बदमाशों ने कट्टे की नोक पर सभी को अपने काबू में ले लिया। और धमकाते हुए चुप रहने की बात कही। इसके बाद दुकान से सोने चांदी के जेवर समेट कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार लुटे गए 8 किलो सोने की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है। आक्रोशित व्यापारियों ने दुकाने बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
RELATED POSTS
View all