नई दिल्ली। RR vs GT : आज आईपीएल 2024 के 24 वे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम विजय रथ पर सवार है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में लगातार चार मैच जीते हैं। आठ अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है।
वहीं शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन टीम अगले चार मुकाबले में से तीन गंवा चुकी है। गुजरात की टीम पांच मैच में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है।
Read More : MI vs RR : राजस्थान ने जीता टॉस, हार्दिक की सेना करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है. जिसमे गुजरात टाइटंस 4 जीत के साथ बढ़त बनाए हुए है, जबकि राजस्थान रॉयल्स उनके खिलाफ सिर्फ एक जीत हासिल करने में सफल रही। इस इतिहास के साथ, अटकलें उठती हैं कि क्या गुजरात टाइटंस आज राजस्थान रॉयल्स की जीत की लय को रोक सकती है।
संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल। [प्रभाव उप:शुभम दुबे]।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे।