Union Budget 2024 : मोबाइल फ़ोन समेत ये चीजें होंगी सस्ती, कैंसर के मरीजों के लिए भी बजट में सौगात

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मोबाइल फोन और उपकरणों के घरेलू उत्पादन में इजाफा हुआ है। मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा ‘मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं।’ ऐसे इन समानों के दामों में कमी देखने को मिलेगी।

Read More : Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोला सौगातों का पिटारा, बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

  • सोने और चांदी पर सीमा शुल्क छह फीसदी और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।
  • कैंसर के मरीजों के लिए तीन और दवाओं को पूरी तरह सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया जाएगा। एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।

Spread the love