रायपुर दक्षिण उपचुनाव की रणनीति को लेकर सचिन पायलट ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की चर्चा, कहा – ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी लोगों की जिम्मेदारी तय
September 16, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का आज दूसरा दिन था। जहां उन्होंने पार्टी में बदलाव के संकेत दिए है। साथ ही रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। सचिन पायलट ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में तीन महत्वपूर्ण बैठकें ली।
सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर का दौरा करेंगे और ब्लॉक, जिला, संभाग स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। जहां संगठन में कमियां हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और खाली पदों को भरने के साथ निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
बैठक में सचिन पायलट ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव, वरिष्ठ नेताओं और वन टू वन नेताओं से चर्चा की। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर पायलट ने कहा कि ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी लोगों की जिम्मेदारी तय की गई है।
RELATED POSTS
View all