कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से सरोज पांडे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सरोज पांडे की नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. इस दौरान सीएम साय ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया बल्कि कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया.
नामांकन रैली के बाद सीएम साय ने कहा कि, “आज हम सरोज पांडे के नामांकन रैली में शामिल हुए. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बार हम प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत रहे हैं.” वहीं, सीएम साय ने भूपेश बघेल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमे उन्होंने कहा था कि विधानसभा परिणाम के बाद लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सीएम साय ने कहा, “2018 में कांग्रेस को बड़ा जनादेश मिला था. जनता ने उनका क्या हाल किया सबको पता है.”
आगे कहा कि, “29 नक्सलियों को मारना अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था, जिसमें इनामी नक्सली भी मारे गए हैं. कांग्रेस इसे लेकर भी राजनीति कर रही है, जो कि बेहद दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने तो सर्जिकल स्ट्राइक को भी लेकर सवाल खड़े किए थे. जो कि ठीक नहीं है. इस बार मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और बंदूक जब्त किए गए हैं.”बता दें कि कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने गुरुवार को सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित प्रदेश के मंत्रियों के साथ नामांकन दाखिल किया है.