छत्तीसगढ़ को दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM Modi ने दिखाई हरी झंडी
September 16, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअली जुड़कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद दुर्ग-विशाखापट्नम ट्रेन को रायपुर से शुरू किया गया। ये ट्रेन रात 12:20 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में राज्यपाल रमेन डेका ने हरी झंडी दिखाई। डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायकों और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। वहीं, गुरुवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी. शुक्रवार 20 तारीख से दूर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन अपने तय टाइम टेबल के अनुसार दुर्ग से चलनी शुरु हो जाएगी। इस वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या कुल 16 है। सभी कोचों में मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी।
कोच में लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग के अलग-अलग प्वाइंट उपलब्ध कराए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में हॉट और कूल वाटर भी मिलेगा। इसके अलावा यात्रियों को वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने परोसे जाएंगे। यात्री अपनी सुविधा अनुसार इसका लाभ ले सकते हैं।
RELATED POSTS
View all