नई दिल्ली। Share Market Closed : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Stock market Today) में गिरावट का सिलसिला टूटा। जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और हांगकांग स्टॉक मार्केट में क्रैश से आज भारतीय निवेशकों पूरे जोश में दिखे। मेटल को छोड़कर बीएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर इंडेक्स में भी हरियाली रही।
कारोबर के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 584.81 यानी (0.72%) की उछाल के साथ 81,634.81 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 217.40 अंक यानी (0.88%) की तेजी के साथ 25,013.15 अंकों पर बंद हुआ है।
Share Market Closed : आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज का टॉप गेनर स्टॉक टाटा ग्रुप का ट्रेंट रहा। Trent के शेयर आज 7.95% की बढ़त के साथ लगातार दूसरे दिन टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहा। इसके अलावा, BEL, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस, HDFC बैंक जैसे शेयर 2% से ज्यादा बढ़त बनाकर हरे निशान में बंद हुए।
वहीं सबसे बड़ी गिरावट SBI Life के शेयरों में देखने को मिली। SBI Life के शेयर 3.24% गिरकर बंद हुए। इसके अलावा, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ITC, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, TCS और भारती एयरटेल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों ने ₹7.92 लाख करोड़ कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 459.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 अक्टूबर को 451.99 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.92 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।