नई दिल्ली। Share Market Closing : अंतराष्ट्रीय स्तर पर मंदी की आशंका से भारतीय शेयर बाजार में आई सोमवार की गिरावट का असर दूसरे दिन के कारोबार पर भी दिखा। मंगलवार को ऊपरी लेवल के बाद गिरावट। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 166.33 अंक यानी (0.21%) की गिरावट के साथ 78,593.07 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 63.05 अंक यानी (0.26%) टूटकर 23,992.55 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
मंगलवार को जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, L&T, HCL Tech, NTPC के शेयर अच्छी तेजी पर बंद हुए। वहीं, NSE निफ्टी में आज KPR Mill, BLS Int. Services, Network18 Media ने अच्छी बढ़त हासिल की है। वहीं, आज कारोबार में M&M, एसबीआई, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस सन फॉर्मा जैसे शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।
निवेशकों के 1.23 लाख करोड़ रुपए डूबे
बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,54,32,886.28 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 जुलाई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,53,09,550.62 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,23,335.66 करोड़ रुपये गिर गई है।