नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 383.69 अंक या 0.52% की तेजी के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 141.25 अंक या 0.63% की गिरावट के साथ 22,301.45 के स्तर पर बंद हुआ।
इन स्टोक्स में रही बढ़त और गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में एचयूएल, टेक एम, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, आईटीसी, कोटक बैंक और इंफोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इन शेयरों की तेजी से शेयर बाजार को कुछ हद तक समर्थन मिला। वहीं पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इनमें 1 से 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।
निवेशकों के 4.95 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 398.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 6 मई को 403.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 4.95 लाख करोड़ रुपये घटा है।