नई दिल्ली। Share Market Closing : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुआ है। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में भारी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी टूटकर बंद हुआ। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाया से जुड़ी याचिकाएं खारिज होने के बाद बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक गिर गया। इस सबके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 236.57 अंक यानी (0.29%) की उछाल के साथ 83,184.80 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 38.25 अंक यानी (0.15%) की उछाल के साथ 25,415.80 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, कोटक बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया और HUL सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, मारुति, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, ITC, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं अदाणी पोर्ट्स, L&T, TCS, JSW स्टील और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, M&M, SBI और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे।
निवेशकों के ₹2.04 लाख करोड़ डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 465.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 18 सितंबर को 467.72 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.04 लाख करोड़ रुपये घटा है।