Share Market Closing : बजट के अगले दिन भी बाजार में गिरावट, Sensex 280 अंक टूटा, निवेशकों को 3.32 लाख करोड़ का फायदा
July 24, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की दर्ज की गई है। बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। केंद्रीय वित्तमंत्री के भाषण के बाद से मंगलवार को करीब 1200 अंक टूटा। जिसके बाद आज फिर से बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है।
बुधवार के कारोबार में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 280.16 अंक यानी (0.35%) की गिरावट 80,148.88 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी प्रकार NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 65.55 अंक यानी (0.27%) टूटकर 24,413.50 अंकों पर बंद हुआ है।
आज इन शेयरों में रही उछाल और गिरावट
आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 2.71 फईसदी, एनटीपीसी 2.67 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.63 फीसदी, सन फार्मा 1.08 फीसदी, पावर ग्रिड 0.94 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि बजाज फिनसर्व 2.43 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.81 फीसदी, एचयूएल 1.80 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।
निवेशकों को 3.32 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 449.72 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 23 जुलाई को 446.40 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all