Share Market Closing : सेंसेक्स ने रचा नया इतिहास, पहली बार निकला 74,000 अंक के पार, निवेशकों के डूबे 1.59 लाख करोड़ रुपए

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 408.86 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 74,085.99 अंक पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 126.55 अंक यानी 0.57% उछलकर 22,482.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.87 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

बुधवार के कारोबार में कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 2.37 प्रतिशत चढ़ गया। एक्सिस बैंक भी दो फीसदी से ज्यादा का उछाल लेकर बंद हुआ। साथ ही भारती एयरटेल, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एचसीएल टेक, TCS, ICICI Bank हरे निशान में रहे। दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर आज गिरकर बंद हुए।

निवेशकों को 1.59 लाख करोड़ का नुकसान

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 391.37 लाख करोड़ रुपये पर आ गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 5 मार्च को 392.96 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये घटा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *