Share Market Closing : सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 73 हजार के पार, निवेशकों को 2.83 लाख करोड़ का नुकसान

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 17.39 अंक यानी (0.024%) बढ़त के साथ 73,895.54 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 33.15 अंक यानी (0.15%) टूटकर 22,442.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 5 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के चलते आई है। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक मुख्य रूप से हरे निशान में बंद हुए।

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार को लगी नजर, 5 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, 609.28 अंक गिरकर बंद हुआ Sensex

वहीं अपने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल नतीजों में निवेशकों को खुश करने में विफल रहने के बाद टाइटन का शेयर (Titan Share) 7 प्रतिशत गिर गया। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो भी मुख्य रूप से गिरावट में बंद हुए।

निवेशकों के 2.83 लाख करोड़ रुपए डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 मई को घटकर 403.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 3 मई को 406.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.83 लाख करोड़ रुपये घटा है।


Spread the love