Live Khabar 24x7

Share Market Closing : दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, Sensex 188.50 अंक टूटा, फिर भी निवेशकों ने की 6 हजार करोड़ की कमाई

April 30, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 188.50 अंक यानी (0.25%) की गिरावट के साथ 74,482.78 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 38.55 अंक यानी (0.17%) टूटकर 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

मंगलवार के कारोबार में M&M, Power Grid Corporation, Shriram Finance, IndusInd Bank a और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Tech Mahindra, BPCL, JSW Steel, HCL Technologies और Tata Steel टॉप लूजर रहे.

निवेशकों ने कमाए 6,000 करोड़ रुपए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 406.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 29 अप्रैल को 406.52 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज महज 6,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।

RELATED POSTS

View all

view all