नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई हैं। आज के बाजार ने मजबूत शुरुआत की लेकिन फिर भी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। फार्मा, रियल्टी, PSE सेक्टर्स के शेयर्स में आज उछाल रही। वहीं ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में सुस्ती देखने को मिली हैं। FMCG और मेटल शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 440.38 अंक यानी (0.66%) की गिरावट के साथ 66,266.82 पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 118.40 अंक यानी (0.60%) गिरकर 19,659.90 पर बंद हुआ। बाजार में तेज बिकवाली के कारण इंट्रा डे हाई से सेंसेक्स में 923 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सिप्ला के शेयरों में 9% की तेजी जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।
Read More : Share Market Update : धमाकेदार तेजी के साथ शेयर बाजार बंद, Sensex-Nifty ने आज भी बनाए नए रिकॉर्ड, निवेशकों की हुई चांदी
Share Market Closing : सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 10 ही तेजी के साथ बंद हुए हैं। जिसमें सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक 2.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.32% से लेकर 0.83% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
निवेशकों के 35,000 करोड़ रुपये डूबे
Share Market Closing : आज की जबरदस्त बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति की उछाल में ब्रेक लगा हैं। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 303.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 26 जुलाई को 303.60 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 35 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 35 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।