Share Market Closing : बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 103 अंक फिसला, निवेशकों ने फिर भी कमाए 1.94 लाख करोड़ रुपए

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बजट पेश होने के एक दिन पहले शेयर बाजार में बिकवाली हुई। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 102.57 अंक यानी (0.13%) की उछाल के साथ 80,502.08 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 21.65 अंक यानी (0.088%) की तेजी के साथ 24,509.25 अंकों पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी लौटती दिखी, जिसके चलते दोनों इंडेक्स आज क्रमश: 1.3 फीसदी और 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.94 लाख करोड़ बढ़ गई।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। कोटक बैंक, रिलायंस, ITC, SBI और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, TCS, ICICI बैंक, JSW स्टील, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, टाटा स्टील और M&M सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, L&T, मारुति, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और HUL के शेयर लाभ में रहे।

निवेशकों को 1.23 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप शुक्रवार को 4,54,32,886.28 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 जुलाई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,53,09,550.62 करोड़ रुपये रह गया। जिसके बाद निवेशकों की पूंजी 1,23,335.66 करोड़ रुपये बढ़ गई है।


Spread the love