नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार फ़्लैट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) 5.41 अंक यानी (0.0086%) की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 5.15 अंक यानी (0.028%) चढ़कर 18,599 पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों (Sensex Shares) में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और मारुति सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.31 फीसदी तक चढ़े।
टॉप लूजर्स
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, TCS, विप्रो और भारतीय एयरटेल सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.98 फीसदी तक गिर गए।
निवेशकों ने आज गवाएं 73,000 करोड़
आज यानी 6 जून को BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 286.75 लाख करोड़ रुपए हो गई है। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 5 जून को यह 285.99 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 73 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 73 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।