नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 1,062.22 अंक यानी (1.45%) की गिरावट के साथ 72,404.17 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 345 अंक या 1.55% का गोता लगाकर 21,957.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
गुरुवार के कारोबार में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। वहीं टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस और एचसीएल टेक लाभ में रहे।
निवेशकों को 7.01 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 8 मई को 400.69 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 7.01 लाख करोड़ रुपये घटा है।