Share Market Closing : शेयर बाजार में मचा हाहाकार, Sensex में 930 अंक की गिरावट, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Spread the love

Share Market

नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ है। दूसरे दिन के कारोबार में हाहाकार मच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट की सुनामी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 930.55 अंक यानी (1.15%) की गिरावट के साथ 80,220.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 309.00 अंक यानी (1.25%) टूटकर 24,472.10 अंकों पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों के 8.50 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 80,220 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 310 अंकों की गिरावट के साथ 24,472 अंकों पर क्लोज हुआ है।

निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट की आंधी के चलते निवेशकों को जोरदार नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 444.79 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 453.65 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेड में निवेशकों को 8.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि पिछले दो सेशन में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि 29 गिरकर क्लोज हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 3 तेजी के साथ और 47 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 0.74 फीसदी, नेस्ले 0.10 फीसदी, इंफोसिस 0.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि बीईएल 3.79 फईसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.63 फीसदी, कोल इंडिया 3.36 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 3.29 फीसदी, एसबीआई 2.97 फीसदी, पावर ग्रिड 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।


Spread the love