Share Market : शेयर बाजार में गिरावट, Sensex में 422 अंक की गिरावट, निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे

Spread the love

Share Market Closing
Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के वीकली एक्सपायरी के दिन गिरावट दर्ज की गई है। दिन का कारोबार अंत होने पर BSE का सेंसेक्स (Sensex) 422.59 अंक यानी (0.54%) की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ है। इधर NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 168.60 अंक यानी (0.72%) टूटकर 23,349.90 के लेवल पर बंद हुआ है। कारोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने मार्केट सेंटीमेंट को और भी कमजोर कर दिया।

आज के टॉप गनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, NTPC, SBI, ITC और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाइटन, HUL, मारुति, M&M, L&T, JSW स्टील, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और HDFC बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, टाटा स्टील और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, TCS, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 नवंबर को घटकर 425.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 नवंबर को 430.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये घटा है।


Spread the love