Share Market : फिर लौटी शेयर बाजार में हरियाली, Sensex 351 अंक की बढ़त के साथ बंद, निवेशकों की इतनी बढ़ गई संपत्ति
July 26, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में हरियाली लौटी हैं। पिछले सत्र में कारोबार में गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 351.49 अंक यानी (0.53%) की बढ़त के साथ 66,707.20 पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 97 अंक चढ़कर 19,778 पर बंद हुआ है।
इन स्टॉक्स में रही तेजी
बाजार में दम भरने का काम FMCG, रियल्टी और PSU बैंकिंग शेयरों ने किया। L&T 3% चढ़कर बंद हुआ है। इससे पहले मंगलवार को भारतीय बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला था। BSE सेंसेक्स 66,355 पर बंद हुआ था।
Read More : Share Market Update : धमाकेदार तेजी के साथ शेयर बाजार बंद, Sensex-Nifty ने आज भी बनाए नए रिकॉर्ड, निवेशकों की हुई चांदी
निवेशकों की बल्ले-बल्ले
Share Market : आज के कारोबार सत्र से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ हैं। बीएसई (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 303.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले ट्रेडिंग सेशन में 302.63 लाख करोड़ रुपये था। यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।
RELATED POSTS
View all