नई दिल्ली। Share Market News : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। आज 3 दिन के बाद शेयर बाजर बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ 61,729 पर बंद हुआ है। निफ्टी भी 73 अंक चढ़कर 18,200 के पार बंद हुआ है। बाजार के जोश में IT स्टॉक्स ने दम भरा। टेक महिंद्रा का शेयर 2.2 फीसदी चढ़ा। NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स सवा फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।
इस स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी
Share Market News : बाजार सुबह मजबूती के साथ खुलने बावजूद इंट्राडे में 61,251 के निचले स्तर तक भी फिसला था। लेकिन एशियाई और यूरोपियन मार्केट में तेजी से सपोर्ट मिला। अंत में बाजार के हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई।
ये रहे आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
Share Market News : आज के कारोबार में Adani Ports, Adani Enterprises, Tata Motors, Tech Mahindra और Infosys निफ्टी के टॉप गेनर रहे है। वहीं Divis Laboratories, Britannia Industries, Tata Consumer Products, NTPC और Asian Paints निफ्टी के टॉप लूजर रहे है।