मुंबई। Share Market : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35 अंक के नुकसान में 63,750 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था। शुरुआती सेशन में सेंसेक्स एक समय 150 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया था। वहीं निफ्टी मामूली 10 अंक लुढ़ककर 19,035 अंक के पास था।
बाजार पर दबाव बनाने का काम बैंकिंग, FMCG, IT सेक्टर कर रहे. जबकि मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी दर्ज की जा रही। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में 6 दिन बाद खरीदारी देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 634 अंक नीचे 63,782 पर बंद हुआ था।