नई दिल्ली। Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंलगवार को दलाल स्ट्रीट फिर से लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 80,369.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 127.70 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बाजार में आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी बैंक 705 अंक, निफ्टी एनर्जी 975 अंक गिरकर क्लोज हुआ है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंमेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस जैसे सभी सेक्टर्स के शेयर गिरकर बंद हुए। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1503 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 736 अंक गिरकर क्लोज हुआ है। बाजार में इस गिरावट के चलते India Vix 4.58 फीसदी के उछाल के साथ 14.39 के लेवल पर क्लोज हुआ है।
निवेशकों को ₹6.29 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 434.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 28 अक्टूबर को 441.20 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.29 लाख करोड़ रुपये घटा है।